भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सेंचूरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी की उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए काफी तारीफ की है।मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए और इस दौरान उन्होंने टेस्ट प्रारूप में अपने 200 विकेट भी पूरे किये। ये कारनामा करने वाले वो तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने अपना 200वां टेस्ट विकेट 55वें मुकाबले में हासिल किया। वहीं उनसे आगे पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव हैं। कपिल देव ने यह आंकड़ा 50वें टेस्ट मैच में हासिल कर लिया था। वह इस मामले में नम्बर एक हैं। दूसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किये थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा 5 विकेट हॉल प्राप्त करते हुए मेजबान टीम को पहली पारी में 197 रनों के मामूली स्कोर पर समेटने में अपना अहम योगदान दिया।रवि शास्त्री ने की मोहम्मद शमी की तारीफमोहम्मद शमी के इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर रवि शास्त्री ने ट्वीट कर उनकी काफी तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "शाबाश सुल्तान ऑफ बंगाल। देखकर मजा आ गया। बिरयानी दो दिन के बाद। मेहनत का फल।"Ravi Shastri@RaviShastriOfcShabash Sultan of Bengal @MdShami11. Dekh ke maza aah gaya. Biryani. Doh din ke baad. Mehnat ka Phal. God bless. #SAvIND #Shami #Shami2009:03 AM · Dec 28, 2021503162270Shabash Sultan of Bengal @MdShami11. Dekh ke maza aah gaya. Biryani. Doh din ke baad. Mehnat ka Phal. God bless. #SAvIND #Shami #Shami200 https://t.co/QGZ41g4bD7आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन के बाद भारत ने दूसरी पारी में 16/1 का स्कोर बना लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गयी थी। भारत की कुल बढ़त 146 रनों की हो गयी है। क्रीज़ पर केएल राहुल 5 तथा शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर नाबाद हैं।