रवि शास्त्री ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, रिकी पोंटिंग को दिया जवाब!

ravi shastri predicted winner of border gavaskar trophy 2024 india vs australia
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर रवि शास्त्री की भविष्यवाणी!

Ravi Shastri Prediction about Border-Gavaskar Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रवि शास्त्री ने अपने एक साक्षात्कार में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है। ऐसे में रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगाएगी।

Ad

हालांकि, दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आगामी नवंबर माह में शुरु होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चुनौती भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है। पैट कमिंस की कप्तानी में ही कंगारुओं ने भारत को उन्हीं के घर में विश्व कप 2023 के फाइनल में शिकस्त दी थी और जाहिर तौर पर भारत ने टी20 विश्व कप में उस हार का बदला भी लिया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम भी घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने का पूरा प्रयास करेगी।

Ad

रवि शास्त्री के मुताबिक भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी दो बार की घरेलू हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि कंगारुओं का पेस अटैक और अनुभवी नाथन लियोन की फिरकी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि, रवि शास्त्री को भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है और साथ ही वह उनकी जीत को लेकर भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

ऑस्ट्रेलिया जीतेगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रिकी पोंटिंग

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी के इतर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर भारत को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्जा जमाएगी। ऐसे में कागजी तौर पर देखें तो ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है, जिसने पहले 2018-19 और फिर साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी देते हुए इतिहास रचने का काम किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी पर कितना खरा उतरती है, यह बेशक देखने वाली बात होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications