रवि शास्त्री दोबारा भारतीय टीम के मुख्य कोच चुन लिए गए हैं। उनका कार्यकाल 2021 तक होगा। कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने इसका ऐलान किया। इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि रवि शास्त्री टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं और वैसा ही हुआ।क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष कपिल देव ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन और श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी ने भी अपने इंटरव्यू में काफी प्रभावित किया लेकिन रवि शास्त्री के पिछले 2 सालों के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कोच बनाने का फैसला किया गया है। कपिल देव ने कहा कि इस इंटरव्यू में टॉम मूडी तीसरे और माइक हेसन दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि कोच चुनने की प्रक्रिया में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली या टीम के किसी भी सदस्य से कोई बात नहीं की गई।The CAC reappoints Mr Ravi Shastri as the Head Coach of the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/vLqgkyj7I2— BCCI (@BCCI) August 16, 2019आपको बता दें कि रवि शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद रवि शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले 2 साल में काफी बढ़िया रहा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज अपने नाम की। हालांकि वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री को कोच के रूप में पहली पसंद बताया था और उनका कहना था कि शास्त्री के साथ टीम का तालमेल काफी बढ़िया है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।