'ड्रग माफिया जैसा महसूस हो रहा है'- जानिए रवि शास्त्री ने मजेदार कैप्शन के साथ क्यों साझा की तस्वीर

रवि शास्त्री (Photos: X and Sky Sports Cricket)
रवि शास्त्री (Photos: X and Sky Sports Cricket)

Ravi Shastri, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ तमाम क्रिकेट फैंस उठा रहे हैं। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है। खिलाड़ियों का पूरा ध्यान जहां अपने प्रदर्शन के ऊपर है। वहीं, इंग्लिश कमेंटेटर और प्रेजेंटर रवि शास्त्री वेस्टइंडीए की खूबसूरत जगहों को घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कि जो कि अपने मजेदार कैप्शन को लेकर चर्चा में है।

Ad

रवि शास्त्री अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं। मैदान के अंदर और बाहर कमेंट्री के दौरान उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। शुक्रवार को शास्त्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह सफ़ेद पोशाक पहने हुए फलों के ब्रेकफास्ट को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

शास्त्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'खूबसूरत एंटीगुआ में इस पोशाक में नाश्ता करते हुए मुझे ड्रग माफिया जैसा महसूस हो रहा है। हालांकि, मेरा सामान अभी भी दूसरे टापू पर है। मैं उसके जल्द ही आने का इंतजार नहीं कर सकता।'

Ad

अपनी ग्रीन हैट को लेकर भी चर्चा में रहे थे रवि शास्त्री

गुरुवार (20 जून) को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान रवि शास्त्री टॉस के दौरान हरे रंग की हैट पहने नजर आए थे, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे। कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने खुलासा करते हुए बताया था कि शास्त्री ने ये कैप बारबाडोस में एक स्टीफ़न नाम के व्यक्ति से ली थी, जो अपने हाथों से इन्हें बनाते हैं।

बारबाडोस के वेस्ट कोच बीच पर शास्त्री ने काफी एन्जॉय किया था और उनका सामान अभी भी वहीं है। मौजूदा समय में शास्त्री आईसीसी की टीम के साथ एंटीगुआ में हैं और अपने सामान के वापस आने की राह देख रहे हैं।

गौरतलब हो कि 20 जून को हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से शिकस्त दी थी अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरुरत है। अब मेन इन ब्लू अपने अगले मैच में बांग्लादेश को चुनौती देती नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications