नितीश रेड्डी के शतक के बाद रवि शास्त्री की आंखों से निकले आंसू, कमेंट्री बॉक्स से इमोशनल तस्वीर आई सामने

नितीश रेड्डी के शतक पर रवि शास्त्री हुए इमोशनल
नितीश रेड्डी के शतक पर रवि शास्त्री हुए इमोशनल

Ravi Shastri Emotional After Nitish Reddy Century : टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी की। नितीश रेड्डी ने निचले क्रम में बैटिंग करते हुए भारत के लिए शतक लगाया और उनकी इस शतकीय पारी के बाद हर कोई इमोशनल हो गया। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी इमोशनल हो गए। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी आंखों से आंसू निकलते हुए देखा गया।

Ad

21 साल के भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़ा है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए नितीश ने अदभुत बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने इसी मैच में टेस्ट का पहला अर्धशतक भी जड़ा था। नितीश रेड्डी ने जब अपने करियर का पहला शतक लगाया तो उस दौरान मेलबर्न में उनका परिवार भी मौजूद था और उनके पिता काफी इमोशनल हो गए थे। जिसे देखकर हर एक भारतीय की आंखें नम हो गईं।

नितीश रेड्डी के शतक पर रवि शास्त्री हुए इमोशनल

वहीं भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी खुद पर काबू नहीं कर पाए और वो भी इमोशनल हो गए। कमेंट्री बॉक्स से उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी आंखों से आंसू निकलते हुए देखा जा सकता है। आप भी देखिए यह तस्वीर किस तरह रवि शास्त्री नितीश रेड्डी की शतकीय पारी के बाद काफी भावुक हो गए।

आपको बता दें कि नितीश रेड्डी का परिवार उनके शतक के बाद उनसे मिला। इस दौरान सबकी आंखें नम थीं। बीसीसीआई ने नितीश रेड्डी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने परिवार से मिल रहे हैं। होटल के अपने कमरे का दरवाजा खोलने के बाद दाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज सबसे पहले अपनी मां से मिलता है। नितीश को देखते ही उनकी मां खुशी से उनके गालों को चूमती हैं। इसके बाद वो अपनी बहन से गले मिलते हैं। रेड्डी के पिता अपने आंसू रोक नहीं पाते और बेटे के कंधे पर सिर रखकर इमोशनल हो जाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications