क्रिकेट के कोच आम तौर पर आपको बतायेंगे कि एक गेंदबाज के रूप में आगे वाले हाथ को सामने लाकर नीचे करते हुए बॉलिंग हाथ को जितना हो सके कान के पास लाकर गेंद को छोड़ना चाहिए। लेकिन यह खेल इतना रोमांचक नहीं होगा अगर हर खिलाड़ी अपने मैनुअल के अनुसार गेंदबाजी करे। इसलिए गेंदबाज मैदान में अपनी सुविधा के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं।पिछले कुछ सालों में हमने कई ऐसे गेंदबाजों को देखा है जिनका एक्शन आम तौर पर दूसरों से अलग होता है। दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, पाकिस्तान के सोहेल तनवीर से लेकर भारत के जसप्रीत बुमराह तक - सभी ने अपनी-अपनी असामान्य शैली के बावजूद अपने करियर में सफलता हासिल की है।वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी अपनी गेंदबाजी में प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। वह लेग स्पिन और मध्यम गति की गेंदबाजी डालने में भी संकोच नहीं करते। इतना ही नहीं वह बल्लेबाजों को कन्फ्यूज करने के लिए फ्रंट आर्म और ओपन चेस्ट के बीच स्विच भी करते रहते हैं।सोमवार को अश्विन ने दुनिया को नई तरह की गेंदबाजी से परिचित कराया। दरअसल तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मैच के दौरान उन्होंने अपने सामने वाले हाथ का उपयोग किये बिना एक गेंद डाली। उन्होंने इस गेंद को शानदार तरीके से डाला और विकेट भी हासिल किया।आप भी देखिए वो वीडियो किस तरह अश्विन ने अजीबोगरीब तरीके से गेंद डालकर विकेट हासिल की।My experiments with the ball - Ft. @ashwinravi99!What would you name this delivery?!#TNPL2019 #NammaPasangaNammaGethu pic.twitter.com/bHEgXY51ZU— TNPL (@TNPremierLeague) July 23, 2019आज हम उस समय में रह रहे हैं जहां फॉर्मेट छोटे होते जा रहे हैं और क्रिकेट फैन्स को भी ज्यादा मनोरंजन की तलाश रहती है। सोमवार को अश्विन का अलग तरीके से विकेट लेने का यह प्रयोग निश्चित तौर पर एक अतिरिक्त आकर्षक है। इससे पहले भी वो आईपीएल और अन्य प्रतियोगिताओं में अलग-अलग एक्शन से गेंदबाजी कर चुके हैं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।