"रविचंद्रन अश्विन 700-800 विकेट ले सकते हैं लेकिन नाथन लियोन नहीं ऐसा नहीं कर सकते"

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर और वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुथैया मुरलीधरन ने रविचंद्रन अश्विन को नाथन लियोन से बेहतर स्पिन गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 700-800 विकेट ले सकते हैं लेकिन नाथन लियोन ये कारनामा नहीं कर सकते हैं।

Ad

दरअसल इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही थी कि नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन में से बेहतर गेंदबाज कौन है। नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 396 विकेट लिए हैं और अश्विन के नाम 377 विकेट हैं। हालांकि अश्विन ने लियोन से कम मुकाबले खेले हैं। आईसीसी ने भी हाल ही में दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक ट्वीट किया।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया

Ad

मुथैया मुरलीधरन ने रविचंद्रन अश्विन को नाथन लियोन से बेहतर गेंदबाज बताया

मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन, लियोन से बेहतर गेंदबाज हैं। उनके मुताबिक अगर लियोन को 700-800 टेस्ट विकेट लेने हैं तो उन्हें कापी सारे टेस्ट मैच खेलने होंगे और उनकी उम्र 33 साल हो चुकी है।

द् टेलीग्राफ के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बातचीत में मुरलीधरन ने कहा,

अश्विन के पास मौका है क्योंकि वो एक महान गेंदबाज हैं। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि कोई दूसरा गेंदबाज 800 विकेट ले पाएगा। शायद नाथन लियोन भी इस आंकड़े को ना हासिल कर पाएं। उन्होंने अभी तक करीब 400 विकेट लिए हैं लेकिन 800 विकेटों तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी ज्यादा मुकाबले खेलने होंगे।
Ad

आपको बता दें कि मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं और तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने अपने करियर में 619 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications