IND vs AUS : ट्रेविस हेड ने मेलबर्न टेस्ट के लिए बनाया खास प्लान, रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को किया अलर्ट

ट्रेविस हेड का बल्ला सीरीज में जमकर गरजा है
ट्रेविस हेड का बल्ला सीरीज में जमकर गरजा है

Ravichandran Ashwin Decodes Travis Head Plan: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी की हैं, उनका नाम ट्रेविस हेड है। हेड ने सीरीज के तीनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और खूब रन बटोरे हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। चौथे टेस्ट से पहले हेड चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं। मेलबर्न टेस्ट की वह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में चुने गए हैं। चौथे मुकाबले से पहले हेड ने खास ट्रेनिंग की है, जिसे लेकर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को अलर्ट किया है।

Ad

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ प्लान बनाया है, जिसका हिंट भी उन्होंने दिया है। दरअसल, पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने ट्रेविस हेड के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो पर कमेंट किया। इस दौरान उन्होंने गौर किया कि हेड बल्लेबाजी के दौरान ऑफ स्टंप को कवर कर रहे हैं और राउंड द विकेट से होने वाली गेंदबाजी के खिलाफ योजना तैयार कर रहे हैं।

Ad

अश्विन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हे भगवान! वो ऑफ स्टंप की ओर जा रहे हैं। क्या ये राउंड ऑफ द स्टंप के खिलाफ रणनिति है?'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर

ट्रेविस हेड को भारतीय टीम के खिलाफ रन बनाना काफी ज्यादा पसंद है और ये बात वो कई बार साबित कर चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उन्होंने 100 रन बनाए थे। हालांकि, उनके ये रन टीम की हार को नहीं टाल पाए थे। इसके बाद एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 140 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 10 विकेट से आने नाम किया था। हेड का ये प्रदर्शन ब्रिस्बेन में भी जारी रहा। उन्होंने पहली पारी में 152 रन बनाए थे और ऑस्ट्रलिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी, लेकिन बारिश ने टीम इंडिया को बचा लिया था। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पूरी आस है कि हेड चौथे टेस्ट में भी बल्ले से धमाका करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications