3 बड़े खिलाड़ी जिनके लिए राजस्थान रॉयल्स कर सकती है IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल

Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

Rajasthan Royals can use RTM card for these 3 players in IPL 2025 Mega Auction: IPL के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन कब होगा, इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई अभी भी ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी और नियमों को तय करने के लिए समय ले रहा है। हालांकि, पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऑक्शन से जुड़ी सभी तरह की चीजों का ऐलान होगा। खबरों की मानें तो आगामी ऑक्शन में इस बार आरटीएम कार्ड की भी वापसी होगी।

Ad

इसके जरिए सभी फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन के दौरान अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को फिर से खरीदने का अवसर मिलेगा। हालांकि, यह कितने खिलाड़ियों पर लागू हो सकेगा, इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। कई फ्रेंचाइजी RTM कार्ड नियम की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, जबकि कुछ इसके खिलाफ हैं। लेकिन RTM कार्ड नियम होने से फ्रेंचाइजी को अपनी टीम का सतुंलन बनाने में मदद जरूर मिलेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनके लिए राजस्थान रॉयल्स RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।

Rajasthan Royals इन 3 खिलाड़ियों के लिए कर सकती है RTM कार्ड का इस्तेमाल

3. प्रसिद्ध कृष्णा

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2022 से राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। लेकिन कृष्णा आईपीएल 2023 और 2024 में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस वजह से फ्रेंचाइजी शायद उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। लेकिन राजस्थान उन्हें मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड के जरिए जरूर फिर से खरीदना चाहेगी, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट के अलावा राजस्थान में और कोई प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं है। कृष्णा शुरुआती ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी उपयोगी गेंदबाजी करने में माहिर हैं। इन खासियतों को फ्रेंचाइजी जरूर ध्यान में रखेगी।

2. ध्रुव जुरेल

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। जुरेल को भी राजस्थान को मजबूरी में मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करना पड़ेगा, क्योंकि उसकी प्राथमिकता संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी होंगे। राजस्थान भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑक्शन में जुरेल को खरीदने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल करने से चूकेगी नहीं। जुरेल के अंदर आने वाले समय में एक बड़ा खिलाड़ी बनने के गुण मौजूद हैं। इसके साथ वह कमाल की विकेटकीपिंग भी करते हैं।

1. रविचंद्रन अश्विन

Ad

रविचंद्रन अश्विन की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, उनका खेल और भी निखर रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में डिंडीगुल ड्रैगन्स को विजेता बनाया था। टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करने के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी भी की थी। अश्विन को भी शायद राजस्थान मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं करेगी। हालांकि, राजस्थान ऑक्शन में अपने इस अनुभवी खिलाड़ी को फिर से हासिल करने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगी। अश्विन जैसा अनुभवी ऑलराउंडर राजस्थान की टीम इतनी आसानी से खोना नहीं चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications