रविचंद्रन अश्विन समेत 3 खिलाड़ी जिनका CSK के अगले मैच की Playing 11 से कट सकता है पत्ता

Chennai Super Kings, IPL 2025, Ravichandran Ashwin, CSK Playing 11, CSK vs KKR
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान (Pc: IPL)

Players who could Dropped CSK Playing 11: IPL की सबसे मजबूत टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का 18वें सीजन में प्रदर्शन अब तक बेहद शर्मनाक रहा है। टीम 5 में से सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है। इसी वजह से अब फैंस भी टीम के प्रदर्शन नाखुश नजर आ रहे हैं। चेन्नई 180 रन से ऊपर के टारगेट को चेज करने में लगातार फ्लॉप साबित हो रही है। मंगलवार को चेन्नई को पंजाब किंग्स के हाथों 18 रन से हार मिली

Ad

लगातार हार झेलने की वजह से सीएसके अंक तालिका मे नौवें पायदान पर पहुंच गई है। अगर चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखना है, तो उसे अब लीग स्टेज के बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए उसको प्लेइंग 11 चुनते समय थोड़ी मेहनत भी करनी होगी और इन्फॉर्म प्लेयर्स पर ही भरोसा करना होगा। चलिए जानते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जिनका सीएसके के अगले मैच की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।

3. मथीशा पथिराना

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब तक आईपीएल 2025 में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिस तरह की उनसे उम्मीद थी। पंजाब किंग्स के विरुद्ध हुए मुकाबले में वो सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 52 रन लुटाए। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में पथिराना को बाहर करके उनकी जगह सैम करन को मौका दिया जा सकता है, उनके आने से टीम को बैटिंग क्रम में भी एक विकल्प मिलेगा।

2. विजय शंकर

इस लिस्ट में दूसरा नाम विजय शंकर का है, जो अब तक खेले तीन मैचों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने भले ही नाबाद 69 रन बनाए थे, लेकिन उनकी वो पारी टीम के काम नहीं आई थी। इसके अलावा विजय ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं, जो क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेल सकें। ऐसे में हो सकता है आगामी मैच में विजय को बाहर करके राहुल त्रिपाठी को फिर से मौका दिया जाए।

1. रविचंद्रन अश्विन

दिग्गज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के 18वें सीजन में अपने रंग में नहीं नजर आ रहे। अब तक खेले 5 मुकाबलों में उन्होंने इतने ही विकेट लिए हैं और इस दौरान अश्विन ने करीब 10 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। अश्विन बीच के ओवरों में अधिक विकेट भी नहीं निकाल पा रहे और रनों पर अंकुश लगाने में भी विफल हो रहे हैं। केकेआर के खिलाफ होने वाला मुकाबले भले ही अश्विन के होम ग्राउंड में है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। टीम के पास स्पिनर्स के और भी विकल्प मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications