रविचंद्रन अश्विन को एडिलेड में खिलाकर भारत ने चला बड़ा दांव, साबित हो सकता है फायदे का सौदा

India Test Squad Training Session - Source: Getty
India Test Squad Training Session - Source: Getty

Ravichandran Ashwin Record in Adelaide: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से एडिलेड में शुरू हो गया। मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। अश्विन को खिलाकर टीम इंडिया ने एक बड़ा दांव चला है। इसका फायदा मेन इन ब्लू को कैसे मिल सकता है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

Ad

एडिलेड में रविचंद्रन अश्विन का शानदार रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन को वाशिंगटन सुंदर की जगह खिलाया गया है। अश्विन पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। लेकिन एडिलेड में उन्हें खिलाने का फैसला कारगार सिद्ध हो सकता है। दाएं हाथ के स्पिनर ने एडिलेड में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.43 की औसत से 16 विकेट झटके हैं। इस दौरान 4/55 एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पता चलता है कि अश्विन को एडिलेड की पिच पर खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में अश्विन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान अश्विन ने 42.15 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं।

Ad

मालूम हो कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 2011 में खेला था। कंगारू टीम के खिलाफ खेले 23 टेस्ट मुकाबलों में अश्विन 114 विकेट झटकने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.36 का रहा है। दाएं हाथ का दिग्गज स्पिनर 7 बार पांच विकेट हॉल लेने में सफल हुआ है। वहीं, एक बार वह 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications