R Ashwin launched Youtube channel in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रविचंद्रन अश्विन हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में हैं। वहीं अश्विन ने मैच खत्म होने के अगले ही दिन एक बड़ा कदम उठाया है और उन्होंने हिंदी भाषा में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है। अश्विन अपने खेल के साथ-साथ क्रिकेट के ज्ञान के लिए भी चर्चा में रहते हैं। यूट्यूब पर भी उनका एक चैनल है, जिसका नाम @ashwinravi99 है। उनके इस चैनल पर 1.54 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हालांकि, वह अपने चैनल पर अपनी लोकल भाषा में ही बात करते थे और फैंस को इंग्लिश सबटाइटल की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन हिंदी भाषा वालों को निराश होना पड़ता था। अश्विन ने फैंस को दी गुडन्यूजसोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमे वह अपने नए यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने की जानकारी देते हुए दिखे। अश्विन का यह नया यूट्यूब चैनल उनके हिंंदी भाषा बोलने वाले फैंस के लिए होगा। इसका नाम है 'ASH KI बात'। अश्विन के इस नए यूट्यूब चैनल पर एक हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।रविचंद्रन अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर क्रिकेट से जुड़े ट्रेंडिंग मुद्दों पर बातचीत करते दिखते हैं। इसके अलावा वह कई अन्य क्रिकेटर्स के इंटरव्यू भी ले चुके हैं। अब उनका यही कंटेंट फॉर्मेट उनके नए यूट्यूब चैनल पर भी देखने को मिल सकता है। फर्क बस इतना होगा कि पुराने चैनल पर तमिल भाषा में और इसमें हिंदी भाषा में कंटेंट होगा। चेन्नई टेस्ट में रचा इतिहासरविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए बेहतरीन शतक जड़ा, फिर बाद में दूसरी पारी में बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को आसानी से जीत दिलाई। वह भारत के लिए 38 साल की उम्र में टेस्ट शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।