रविचंद्रन अश्विन ने इस स्पिन गेंदबाज को बताया खुद से ज्यादा टैलेंटेड, तारीफ में कही बड़ी बात

India Test Squad Training Session - Source: Getty
India Test Squad Training Session - Source: Getty

Ravichandran Ashwin Prasied Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। अपने प्रदर्शन के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने जडेजा को अपने से बेहतर बताया है और उनकी जमकर तारीफ की है।

Ad

बता दें कि जडेजा ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में अपने 9 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बल्लेबाजी में वह 12 रन पर नाबाद रहे। जडेजा ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने का कोई मौका नहीं दिया था।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर जडेजा के बारे में बोलते हुए कहा, 'जब कोई प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करता है, तो हमारा मीडिया उसकी सराहना करने में दिलचस्पी नहीं दिखाता। लेकिन जब टीम हारती है, तो हर कोई खलनायक बन जाता है। जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा रडार के नीचे रहते हैं। वो एक जैकपॉट जांगो हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर +10 हैं। जडेजा मैदान पर अच्छी गेंदबाजी करने के साथ दबाव में बल्लेबाजी भी करते हैं, लेकिन उन्हें इसका पूरा क्रेडिट नहीं मिलता।'

Ad

जडेजा मुझसे कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं- आर अश्विन

इसी के साथ अश्विन ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा को अपने से ज्यादा प्रतिभाशाली बताया। अश्विन का मानना है कि जडेजा जन्मजात एथलीट हैं और शारीरिक फिटनेस उनकी सबसे बड़ी खूबी है। अश्विन ने कहा कि वो कमाल का फील्डर है। पूरे मैदान के एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ सकते हैं। वह इस उम्र में भी फील्डिंग के दौरान एक लम्बा एरिया कवर करने में सक्षम हैं।'

गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट हासिल करके जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेटों के आंकड़ों को छू लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा से पहले ये कारनामा अनिल कुंबले (953), अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (697) कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications