रोहित शर्मा की इस रणनीति ने पलटा मैच का पासा, रविचंद्रन अश्विन ने कर दिया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा को लेकर अश्विन की प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI.TV)
रोहित शर्मा को लेकर अश्विन की प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI.TV)

Ashwin Praises Rohit Sharma Tactis Kanpur Test : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में जिस तरह से जीत हासिल की, उसकी काफी तारीफ हो रही है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में ज्यादा समय नहीं मिला था लेकिन आखिर के दो दिन के खेल में टीम इंडिया ने मुकाबले का पासा पूरी तरह से पलट दिया। इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है। अश्विन ने बताया कि रोहित शर्मा ने क्या प्लानिंग की थी, जिसकी वजह से टीम ने इतनी शानदार जीत हासिल की।

Ad

कानपुर टेस्ट मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था। लगातार बरसात की वजह से दूसरे और तीसरे दिन बिल्कुल भी खेल नहीं हो पाया था। एक भी गेंद दो दिन तक नहीं डाली जा सकी थी। हालांकि चौथे और पांचवें दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 285/9 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ही समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रनों का टार्गेट मिला जिसे टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अश्विन ने रोहित शर्मा की प्लानिंग का किया खुलासा

मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि रोहित शर्मा कौन सी ऐसी रणनीति अपनाई, जिसकी वजह से टीम जीतने में कामयाब रही। उन्होंने कहा,

जब हमने उनको कल लंच के बाद आउट कर लिया था तो रोहित शर्मा चाहते थे कि दूसरी पारी में बांग्लादेश को कम से कम 80 ओवर की गेंदबाजी कराई जाए। उन्होंने अंदर आकर यही बात बताई कि हम भले ही 230 के अंदर ही ऑल आउट क्यों ना हो जाएं हमें तेज खेलना है। इसके बाद उन्होंने जाकर पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इससे पूरा मोमेंटम बन गया और बाकी बल्लेबाजों ने भी उसी अंदाज में बैटिंग की। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए यह जीत हमारे लिए काफी बड़ी है।

आपको बता दें कि इस जीत के बाद अब भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का रास्ता काफी आसान हो गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications