ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में हुई अश्विन, जडेजा और अक्षर की चर्चा, सबसे महान स्पिन ऑलराउंडर्स की लिस्ट वाली तस्वीर हुई वायरल 

(Photo Cortesy: Disney+Hotstar Snapshots)
(Photo Cortesy: Disney+Hotstar Snapshots)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत आज से मेलबर्न में हो चुकी है। इस मुकाबले में मेहमान पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस मुकाबले अचानक भारत के रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम चर्चा में आने लगा। इसका कारण तीनों का नाम ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में दिखाई देना रहा।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम के एक व्हाइट बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिन ऑलराउंडर्स का नाम लिखा है। इसी लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में व्हाइट बोर्ड के पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खड़े नजर आ रहे हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के व्हाइट बोर्ड पर आर अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के अलावा डेनियल विटोरी, गैरी सोबर्स, शाकिब अल हसन, ट्रैविस हेड, समित पटेल का नाम लिखा हुआ है। फैंस भी इस वायरल तस्वीर पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के अलावा आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट स्क्वाड में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ही शामिल हैं। अश्विन और जडेजा को दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिन ऑलराउंडर की जोड़ी में से एक माना जाता है। दोनों ने एक साथ कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है, साथ ही काफी ज्यादा रन भी बनाये हैं। हालाँकि, सेंचुरियन में इन दोनों को एक साथ प्लेइंग XI में मौका मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications