IPL 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे एमएस धोनी? अश्विन ने रखी अपनी राय

IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
एमएस धोनी अगले सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं

Ashwin on possibility of MS Dhoni playing as uncapped player: आईपीएल 2025 की चर्चा अभी से शुरू हो गई है, क्योंकि आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को रिटेन करने में सभी फ्रेंचाइजी को काफी दिमाग लगाना पड़ सकता है। इस माथापच्ची में चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल है और उसे भी एमएस धोनी को लेकर अहम फैसला लेना होगा। वहीं, हाल ही में खबरें आईं थी चेन्नई की फ्रेंचाइजी धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करना चाहती है, क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़े हुए पांच साल हो चुके हैं। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है और अब इस मामले में रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी राय दी है।

Ad

दरअसल, आईपीएल में 2008 से लेकर 2021 तक एक नियम था, जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी पांच साल संन्यास के पूरे कर लेता है तो फिर उसे अनकैप्ड के रूप में रिटेन किया जा सकता है। हालांकि, इस नियम का कभी इस्तेमाल नहीं हुआ और इसे हटा दिया गया। लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक इस नियम की वापसी चाहते हैं और एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करना चाहते हैं। हालांकि, कुछ फ्रेंचाइजी इसके पक्ष में नहीं हैं। धोनी ने पिछले सीजन ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और अब उन्होंने पूरा सीजन रुतुराज गायकवाड़ की लीडरशिप में खेला था।

धोनी के अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किए जाने की संभावना पर अश्विन ने क्या कहा?

अपने यूट्यूब चैनल पर, रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के रिटेन नियमों को लेकर बात की और इस दौरान एमएस धोनी के अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन जाने वाले मामले पर भी राय रखी। उन्होंने कहा,

"क्या धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे? यह एक बड़ा सवालिया निशान है। बात सही है। उन्होंने कई सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह रिटायर हो चुके हैं। इसलिए वह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वह कैप्ड खिलाड़ी नहीं हैं। क्या धोनी जैसा खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेल सकता है? यह एक और चर्चा का विषय है। खैर, अगर बात धोनी की है तो जाहिर है हर कोई इसके बारे में चर्चा करेगा।"

आपको बता दें कि एमएस धोनी ने हाल ही में अगले आईपीएल सीजन में खेलने की संभावना को लेकर कहा था कि ये चीज काफी हद तक रिटेन सम्बंधी नियमों पर निर्भर करेगी। ऐसे में माही के फैंस यही चाहेंगे कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी एक और सीजन अपना जलवा दिखाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications