क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच है मतभेद? अश्विन की वापसी से मचा बवाल; किया गया बड़ा दावा 

रविचंद्रन अश्विन को एडिलेड टेस्ट में मौका मिला है (Photo Credit: Getty Images)
रविचंद्रन अश्विन को एडिलेड टेस्ट में मौका मिला है (Photo Credit: Getty Images)

Social media reactions on Ravichandran Ashwin: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है लेकिन प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव भी हुए हैं। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को नहीं शामिल किया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। रोहित और शुभमन की वापसी की उम्मीद सभी को थी लेकिन अश्विन को मौका मिलने पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं।

Ad

रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद के साथ खास नहीं रहा था और पहले मैच के बाद भारत ने वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल कर लिया था। सुंदर ने आखिरी दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में भी खेले, जबकि अश्विन को बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, अब अश्विन ने सुंदर को रिप्लेस कर दिया है। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच मतभेद होने की बात कही। ऐसा इसलिए क्योंकि सुंदर को लेकर माना जाता है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी गंभीर की वजह से ही हुई है और इसी वजह से उन्हें लगातार मौके भी मिल रहे हैं, जबकि अश्विन को रोहित की पसंद बताया गया है।

अश्विन की वापसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने किया बड़ा दावा

दरअसल, @vishwatma1_ नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एडिलेड टेस्ट में आर अश्विन की वापसी पर प्रतिक्रिया दी। उसने अपने ट्वीट में लिखा कि तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि गौतम गंभीर और रोहित के बीच मतभेद है, दोनों एकमत नहीं हैं। गंभीर सुंदर को बरकरार रखना चाहते थे, लेकिन काले दिल के पक्षपाती दयालु कप्तान ने अलग फैसला किया।

साफ तौर पर कहा जाए तो इस यूजर ने भारतीय हेड कोच और कप्तान में मतभेद की बात कही है। हालांकि, असलियत में ऐसा है या नहीं, ये तो वे दोनों ही जान सकते हैं। हालांकि, एडिलेड में अश्विन ने 3 टेस्ट में 16 विकेट झटके हैं, जो उनके चयन के सही भी ठहरता है। टीम इंडिया उम्मीद कर रही होगी कि अश्विन अपना जलवा दिखाएं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमने का मौका ना दें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications