रविचंद्रन अश्विन ने टेस्‍ट क्रिकेट को सीमित करने के सुझाव पर दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में एक रिश्‍ता है
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में एक रिश्‍ता है

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में कहा था कि टेस्‍ट क्रिकेट को शीर्ष तीन-चार देशों के बीच सीमित कर देना चाहिए। भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्‍त्री ने टेस्‍ट क्रिकेट को जीवित और रोमांचक बनाए रखने के लिए यह सलाह दी थी।

Ad

रविचंद्रन अश्विन अपने पूर्व कोच के विचार से सहमत नहीं हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर की टेस्‍ट क्रिकेट पर अलग सोच है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हाल ही में रवि भाई ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट को ऐसा प्रारूप बना देना चाहिए कि इसमें तीन से चार देश खेले। मगर जब 3-4 देश खेलेंगे तो आयरलैंड जैसी टीमों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा।'

अश्विन ने कहा कि टेस्‍ट और टी20 क्रिकेट के बीच एक रिश्‍ता है और मजबूत फर्स्‍ट क्‍लास ढांचे वाले देश ही शीर्ष टी20 क्रिकेटर्स दे पाते हैं।

अश्विन ने कहा, 'आप मुझसे पूछ सकते हैं कि टेस्‍ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में क्‍या संबंध है। जब आप टेस्‍ट क्रिकेट खेलेंगे तो आपका फर्स्‍ट क्‍लास ढांचा बेहतर होगा। जब आपको फर्स्‍ट क्‍लास ढांचा अच्‍छा होगा तो लोगों को ज्‍यादा मौके मिलेंगे। जो खिलाड़ी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में अच्‍छा कर रहे हैं, वो टी20 क्रिकेट के मुताबिक अपने खेल को बदल सकेंगे।'

भारतीय ऑफ स्पिनर ने अपनी बात को साबित करने के लिए इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया का उदाहरण दिया। उन्‍होंने कहा, 'आप शीर्ष तीन मजबूत टेस्‍ट खेलने वाल देशों को देख' सकते हैं। निश्चित ही इसे आप चार या पांच कर सकते हैं। भारत, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया मजबूत है। इन देशों का फर्स्‍ट क्‍लास ढांचा कितना मजबूत है।'

अश्विन ने आगे कहा, 'कुछ लोगों की सलाह है कि भारत का फर्स्‍ट क्‍लास ढांचा आगे सुधारा जा सकता है कि क्‍योंकि नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया। इसी तरह विदेशी खिलाड़‍ियों के पास रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका बन सकता है? यह सवाल भी उठ रहे हैं।'

अश्विन ने कहा, 'आप फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट कैसे मजबूत करेंगे? इसके लिए आपके देश में टेस्‍ट क्रिकेट का संबंधित होना जरूरी है। अगर टेस्‍ट क्रिकेट संबंधित नहीं, तो वो पूरी दिलचस्‍पी के साथ नहीं खेलेंगे। मैं इस समय वेस्‍टइंडीज में हूं और यहां हम देख सकते हैं कि फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट लगभग जा चुका है। यहां विभिन्‍न टी20 टूर्नामेंट्स ने जगह ले ली है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications