IPL 2025 Mega Auction : रविचंद्रन अश्विन की कई सालों बाद पुरानी टीम में वापसी, वेंकटेश अय्यर बने तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन और वेंकटेश अय्यर (Photo Credit - Getty/IPLT20.COM)
रविचंद्रन अश्विन और वेंकटेश अय्यर (Photo Credit - Getty/IPLT20.COM)

Ravichandran Ashwin Return To CSK IPL 2025 Auction : दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की कई सालों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो गई है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान सीएसके ने अश्विन को खरीदा। अब अश्विन और जडेजा की जोड़ी दोबारा आईपीएल में दिखेगी। वहीं वेंकटेश अय्यर के लिए काफी महंगी बोली ऑक्शन के दौरान लगी। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख में खरीदा।

Ad

रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स टीम में हुई वापसी

रविचंद्रन अश्विन को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर बिडिंग वार हुआ। काफी देर तक दोनों ही टीमें एक दूसरे से जद्दोजहद करती रहीं। इसके बाद आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 75 लाख में अश्विन को खरीद लिया। अब अश्विन कई सालों के बाद सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 2011 में टीम को टाइटल जिताया था और अब एक बार फिर टीम में वापसी की है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रविंद्र को आरटीएम का प्रयोग करके 4 करोड़ में वापस ले लिया था।

Ad

वेंकटेश अय्यर के लिए IPL ऑक्शन में लगी 23 करोड़ से ज्यादा की बोली

वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच जमकर बिडिंग वार देखने को मिला। कोई भी टीम अपने कदम वापस हटाने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से वेंकटेश अय्यर के लिए बिडिंग वार काफी तगड़ा होता गया और उनकी प्राइस भी लगातार बढ़ती चली गई। हालांकि केकेआर ने हार नहीं मानी और आखिर में 23 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ में खरीदा। मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। वहीं ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा और आरसीबी ने उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। अब ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस एक बार फिर से पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications