इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़कर संन्यास लेना चाहते हैं रविचंद्रन अश्विन! किया बड़ा खुलासा

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three - Source: Getty
रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास को लेकर दिया बयान

Ravichandran Ashwin Opens Up On His Retirement : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट से जुड़े सवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वो कब तक संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अश्विन ने इसको लेकर एक अहम खुलासा भी किया है। अश्विन के मुताबिक अनिल कुंबले चाहते हैं कि वो उनके सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़कर संन्यास लें। इसके अलावा अश्विन ने यह भी कहा कि जब उन्हें लगेगा कि खेल के प्रति उनका जुनून अब वैसा नहीं रह गया है तो फिर वो अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे।

Ad

रविचंद्रन अश्विन का करियर टीम इंडिया के लिए अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल मिलाकर 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3309 रन बनाने के अलावा 516 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं अश्विन ने वनडे मैचों में 156 विकेट लिए हैं और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट चटका चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन की अगर बात करें तो इस वक्त वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट चटकाए थे।

अनिल कुंबले चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं - अश्विन

अश्विन के मुताबिक अनिल कुंबले चाहते हैं कि वो उनका टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दें और तब संन्यास लें। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

अभी मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोचता और एक उस दिन के बारे में ही सोचता हूं। मैंने पिछले कुछ सालों में काफी मेहनत की है और जिस दिन लगा कि मुझे सुधार नहीं करने का मन कर रहा है तो उस दिन मैं संन्यास का ऐलान कर दूंगा। मेरा तो कोई पर्सनल टार्गेट नहीं है लेकिन अनिल कुंबले चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं। क्योंकि जब आप अपने लिए कोई टार्गेट सेट कर देते हैं तो फिर उस खेल के प्रति आपका प्यार वैसा नहीं रह जाता है।

आपको बता दें कि अश्विन को इंडिया के लिए अब केवल टेस्ट मैचों में ही ज्यादा मौका मिलता है। वनडे और टी20 में उन्हें मौके नहीं मिलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications