भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसका मतलब है कि व्यक्ति 21 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकता। इस गंभीर समय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने एक मजेदार ट्वीट किया है जो इस वक्त के लिए एकदम सटीक बैठती है।रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा ट्वीट किया है जिससे लोगों को घर पर रहने का सबक मिलता है। उन्होंने ठीक एक साल पहले की एक फोटो शेयर की है जब उन्होंने जोस बटलर को मांकडेड किया था।ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पूरे देश में 21 के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सभी से की खास अपील Hahaha, somebody sent me this and told me it's exactly been 1 year since this run out happened.As the nation goes into a lockdown, this is a good reminder to my citizens.Don't wander out. Stay inside, stay safe! #21DayLockdown pic.twitter.com/bSN1454kFt— lets stay indoors India 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 25, 2020दरअसल, आज से एक साल पहले आईपीएल के चौथे दिन ही विवाद खड़ा हो गया था जब अश्विन ने जोस बटलर को मांकडेड से आउट कर दिया था। मांकडेड में अगर गेंदबाज के गेंद फेंकने के पहले नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़ा खिलाड़ी क्रीज छोड़ता है तो गेंदबाज उसे रनआउट कर सकता है। उस समय यह काफी विवादित रहा था, लेकिन अश्विन ने इस समय इस ट्वीट के जरिए सही जागरुकता फैलाने की कोशिश की है।अश्विन ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि “मुझे किसी ने यह फोटो भेजी और बताया कि इस रन आउट को हुए आज पूरा एक साल हो गया है। अब जब देश लॉकडाउन पर है, ये मेरे देश के वासियों के लिए सही रिमाइंडर है। बाहर ना घूमें, घर पर रहें और सुरक्षित रहें।“उनकी इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा और काफी शेयर भी किया जा रहा है। अबतक उनके ट्वीट पर काफी रिएक्शन भी आ चुके हैं। देखिए कुछ चुनिंदा रिएक्शनAsh Anna burning those Anti-Mankading gang to a next level 😂— Manish (@IManish311) March 25, 2020#21daylockdown related to 22 Yards!When rule makers have set out guidelines & instructions, follow that, it's in best interest of everyone involved in. Don't disrespect it, venture out & then say oh I went only one day only, to see my friend, not intended for this, that etc.— Prabhu (@Cricprabhu) March 25, 2020 pic.twitter.com/MpE7PBgOnn— Honest guy (@skc130596) March 25, 2020बता दें, जबसे भारत में लॉकडाउन हुआ है तबसे अश्विन लगातार इसे लेकर जागरुकता फैला रहे हैं। उन्होंने अपना ट्विटर का यूजरनेम चेंज करके लेट्स स्टे इंडोर इंडिया कर लिया है।