भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। अकसर ही वो सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने एक दिन की दिनचर्या का वीडियो फैंस के साथ साझा किया है।दरअसल, अश्विन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने अपने एक दिन की झलकियां दिखाई हैं। वीडियो की शुरुआत में अश्विन एक कार में आकर बैठते हैं और कहते हैं,लोगों को लगता है कि क्रिकेटर की जिंदगी में केवल बैट और बॉल होता है लेकिन हम और चीजें भी करते हैं। आपको अपनी जिंदगी का एक दिन दिखाता हूं।इसके बाद वो कार में बैठकर जाते हैं और एक सेट पर पहुंचते हैं। वैनिटी वैन में उनके हेयर सेट किए जाते हैं। इस दौरान वो कॉफी पीते हुए दिखाई देते हैं। लुक कम्प्लीट होने के बाद वो शूट पर पहुंचते हैं और उन्हें कैमरे के सामने डायलॉग्स बोलते हुए देखा जा सकता है।शूट के दौरान वहां पूरा क्रू मौजूद था और अश्विन उनसे बातचीत भी कर रहे थे और उनके निर्देश भी फॉलो कर रहे थे। वीडियो के अंत में डायरेक्टर एक शॉट पर कट बोलकर उठ जाते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा,एक अलग प्रकार का दिन View this post on Instagram Instagram Postअश्विन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और टीम के साथ वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। अश्विन ने वहां प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिया। वह कुछ समय निकाल कर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच देखने भी पहुंचे।बता दें, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। उससे पहले 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। पर्थ के बाद भारतीय टीम ब्रिसबेन जाएगी, जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच होंगे।