रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए जड़े चौके-छक्के, 20 गेंदों में बना डाले सबसे ज्यादा रन; टीम को मिली हार

Photo Courtesy: Fan Code X Snapshots
Photo Courtesy: Fan Code X Snapshots

Ravichandran Ashwin Batting: रविचंद्रन अश्विन की गिनती टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले के साथ भी टीम इंडिया को कई बार मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई है। अश्विन की बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने चेपॉक सुपर गिल्लीस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

Ad

रविचंद्रन अश्विन ने 20 गेंदों में ठोके 45* रन

दरअसल, टूर्नामेंट में अश्विन डिंडिगुल ड्रैगंस टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी का जिम्मा भी संभाल रहे हैं। टूर्नामेंट का 13वां मैच डिंडिगुल ड्रैगंस बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीस खेला गया। बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों को 7-7 ओवर खेलने को मिले। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनकी इस तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

अश्विन के अलावा दूसरा कोई और बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना पाया। इस तरह डिंडिगुल ड्रैगंस ने 7 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 64 रन बनाए। जवाबी पारी में चेपॉक के बल्लेबाजों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की ओर से एन जगदीशन और बाबा अपराजित ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिला दी। जगदीशन ने नाबाद 32 रन और अपराजित ने नाबाद 31 रन बनाए। इनकी पारियों की मदद से चेपॉक ने 7 गेंद शेष रहते ही एक विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया था।

इस टूर्नामेंट में ये अश्विन की टीम की दूसरी हार रही। अब डिंडिगुल का अगला मुकाबला 17 जून को Iड्रीम तिरुप्पुर तमीजहैस से है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे रविचंद्रन अश्विन

दाएं हाथ के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए आखिरी बार मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अब अश्विन बांग्लादेश एक खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, जिसका पहला टेस्ट 19 सितम्बर से अश्विन के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications