'डॉटर्स डे' पर अश्विन ने बेटियों को दिया खास तोहफा, क्रिकेट से जुड़ा है गिफ्ट

आर अश्विन
आर अश्विन और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/rashwin99)

R Ashwin gave a special gift to his daughters on Daughters Day: भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन के लिए आज का दिन बेहद खास है। उनके साथ- साथ कोई भी इस दिन को कभी नहीं भूल पाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता और इस जीत में आर अश्विन की अहम भूमिका रही। इसी जीत के साथ आर अश्विन ने कई दिग्गजों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। आज के इस मैच में आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। अश्विन की इस जीत में उनके परिवार का पूरा साथ रहा, परिवार ने स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाया।

Ad

जहां जीत के बाद फैंस के साथ- साथ उनकी पत्नी ने भी झूमकर तालियां बजाईं, वही बेटियों ने भी पिता की जीत का जश्न मनाया। आर अश्विन के पिता भी स्टेडियम में मौजूद रहे। इसी बीच आर अश्विन की पत्नी प्रीती ने अपनी पति का इंटरव्यूू लिया, जिसमें उन्होंने आर अश्विन से कई खास सवाल पूछे और अश्विन ने हर सवाल का खुशी के साथ जवाब भी दिया। आखिर अश्विन क्रिकेटर के साथ- साथ पिता भी हैं, तो इंटरव्यू के दौरान प्रीती ने उनसे डॉटर्स डे के गिफ्ट के बारे में भी पूछा। आइए जानते हैं कि आर अश्विन ने अपनी बेटियों को क्या गिफ्ट दिया।

डॉटर्स डे पर आर अश्विन ने अपनी बेटियों को दिया खास तोहफा

मैच खत्म होने के बाद सभी क्रिकेटर्स अपने- अपने परिवार से मिले, उसी दौरान प्रीती भी पहुंच गई अपने पति आर अश्विन का इंटरव्यू लेने। प्रीती ने इंटरव्यू में आर अश्विन से कई सवाल किए। उसी दौरान उन्होंने पूछा कि आज डॉटर्स डे है और आप अपनी बेटियों को क्या गिफ्ट देंगे तो इस पर अश्विन ने कहा कि जिस बॉल से आज मैंने पांच विकेट लिए, वहीं बॉल मैं अपने बेटियों को इस खास मौके पर गिफ्ट करूंगा। इसके बाद उन्होंने पूछा कि आपको अपने होम टाउन में मैच खेलकर कैसा लगा तो इस पर अश्विन ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा और जब- जब मैं अपने होम टाउन में मैच खेलता हूं तो मुझे बहुुत अच्छा लगता है खुुशी होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications