World Cup 2023 : अश्विन जैसे एक्शन वाले गेंदबाज ने ठुकराया ऑस्ट्रेलिया टीम का बड़ा ऑफर, अहम वजह आई सामने 

महेश पिठिया पहले ऑस्ट्रेलिया की मदद कर चुके हैं
महेश पिठिया पहले ऑस्ट्रेलिया की मदद कर चुके हैं

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) की कॉपी माने जाने वाले स्पिनर महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 के लिए नेट बॉलर बनने का ऑफर ठुकरा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जैसे ही अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह रविंचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया, तो ऑस्ट्रेलिया ने उनसे निपटने के लिए विकल्प तलाशना शुरू कर दिए।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने बड़ौदा के 21 वर्षीय गेंदबाज पिठिया को अपना नेट बॉलर बनने का ऑफर दिया था क्योंकि वह भी अश्विन के जैसे एक्शन से गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच ही भारत के साथ 8 अक्टूबर को होने वाला है। ऐसे में उनकी टीम चाहती है कि अश्विन जैसे किसी भारतीय गेंदबाज की गेंदों का अभ्यास करके उनसे निपटने की तैयारी की जाये लेकिन महेश पिठिया ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया है।

महेश को उनके दोस्त ने फोन कर बताया ऑफर

महेश को उनके एक दोस्त प्रितेश जोशी का फोन आया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साइड-आर्मर का काम कर रहे हैं। उनके दोस्त ने कहा कि वह 4 अक्टूबर तक अपना बैग पैक करके चेन्नई पहुंच जाएं, जहां 8 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मैच होने वाला है। महेश ने इसके बारे में अपने रणजी ट्रॉफी के गेंदबाजी कोच एस अरविंद से बात की और फिर ऑस्ट्रेलियाई कैंप में ना जाने का फैसला लिया। स्पोर्ट्स टाइगर की खबर के मुताबिक महेश पीथिया ने कहा,

"यह निश्चित रूप से एक बेहतरीन ऑफर था, लेकिन मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट सीज़न के लिए बड़ौदा टीम का भी हिस्सा हूं, इसलिए मैंने इसके बारे में सोचा, अपने कोच से बात की और फिर उन्हें सूचित किया कि मेरे लिए इस वक्त उनके कैंप में जाना संभव नहीं है।"

बड़ौदा के इस युवा गेंदबाज ने आगे कहा,

"बीसीसीआई ने जैसे ही अक्षर की जगह अश्विन का नाम ऐलान किया है, वैसे ही मेरे पास कॉल आ गया। अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ काम करना, हमेशा खास होता है, लेकिन मेरी प्राथमिकता घरेलू क्रिकेट है। मैं बड़ौदा की ओर से खेलते हुए इतना आगे आया हूँ और एक लंबे सीज़न से पहले मैंने सोचा कि मुझे मेरे गेम पर ध्यान देना चाहिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं जुड़ना चाहिए।"

आपको बता दें कि महेश पिथिया इसी साल हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलियाई कैंप में नजर आये थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अश्विन से निपटने के लिए काफी अभ्यास करवाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications