सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ सिर्फ 244 रनों पर आउट हो गई। इस तरह से मेजबान टीम ने 94 रनों की एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम और भी कम स्कोर पर आउट हो सकती थी लेकिन निचले क्रम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उपयोगी पारी खेल टीम को 250 के करीब पहुंचा दिया।भारतीय टीम ने सिर्फ 210 रन तक ही आठ विकेट गंवा दिए थे और जल्द ही पारी सिमटती नजर आ रही थी। हालांकि रविंद्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को 244 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने आखिर के दो बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुल 34 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा 37 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे और इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। दूसरे छोर से अगर उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ मिला होता तो भारतीय टीम की स्थिति कुछ और भी हो सकती थी।रविंद्र जडेजा ने इससे पहले गेंदबाजी में भी चार विकेट चटकाए थे और स्टीव स्मिथ को बेहतरीन तरीके से रन आउट किया था। उनके इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के साथ मैदान में स्लेजिंग को लेकर मार्नस लैबुशेन ने दी प्रतिक्रियासिडनी टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंJaddu role in batting and bowling /fielding : #AUSvINDtest pic.twitter.com/0MM00QzYAH— Mr. Stark (@Mr_Stark_) January 9, 2021Jaddu firing every ball now decreasing lead as much as possible— Y45H (@YashP_45) January 9, 2021#INDvAUS #Jaddu Jaddu Playing against AUS.Meanwhile Manjrekar be like- pic.twitter.com/Ch8yllklWi— Sandeep Kapali (@imsk_05) January 9, 2021Ravi Shashtri should come in place of Jaddu if he is not fit— Nite!sh Singh▶️ (@Niteish_14) January 9, 2021Jaddu adding some valuable runs.. dangerous player in all forms😔— Prasad ♡ (@iamNPrasad) January 9, 2021Is there anything Jaddu can't do? Watching him today has been an absolute treat. 🔥🇮🇳🇦🇺#AUSvIND— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) January 8, 2021Ravindra Jadeja ( Jaddu ) in This Series With Bat - 85 runsWith Ball - 7 Wkts With Fielding - 1 Run Out, 2 Catches#INDvAUS #AUSvIND #AUSvsIND #INDvsAUS pic.twitter.com/oEzAWnLeOA— Tentaran.com (@mytentaran) January 9, 2021