Ravindra Jadeja Breaks Garry Sobers' Big Record: रवींद्र जडेजा ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भले ही गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखाया, लेकिन बल्ले से वह लगातार प्रभावित करने में कामयाब रहे। ओवल टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में निपटे के बाद, बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगा दिया है। जडेजा ने इस फिफ्टी की मदद से दिग्गज गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, जडेजा द्वारा ये सीरीज में बनाया गया छठा 50 प्लस स्कोर रहा। अब वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे खेलते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। (खबर अपडेट हो रही है. ..)