Fans Questions Harry Brook's Catch Dismiss Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड क बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में जारी है, जिसका दूसरा दिन इंग्लैंड टीम के नाम रहा। 225/4 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को अनुभवी रवींद्र जडेजा से काफी उम्मीद थी, जो पहले दिन के खेल के बाद 19 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। हालांकि, दूसरे दिन वह अपने स्कोर में सिर्फ 1 रन का ही इजाफा कर पाए और फिर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 20 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जड्डू का कैच दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक ने पकड़ा। हालांकि, इस कैच पर सवाल उठाए जा जा रहे हैं और कुछ फैंस का मानना है कि शायद जडेजा को गलत आउट दिया गया।भारत की पारी का 85वां ओवर जोफ्रा आर्चर डाल रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा बच गए, क्योंकि कैच गली के फील्डर तक कैच कैरी नहीं हुआ लेकिन चौथी गेंद पर जड्डू फंस गए। आर्चर की बाहर जाती गेंद ने जडेजा के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में मौजूद हैरी ब्रूक ने अपने दाहिने तरफ डाइव लगाकर एक अच्छा कैच लपका। मैदानी अंपायर भी ब्रूक के कैच से संतुष्ट नजर आए और तीसरे अंपायर की मदद लिए बिना ही जडेजा को आउट दे दिया। हालांकि, इस कैच से कुछ फैंस संतुष्ट नजर नहीं आए और उनका मानना है कि ब्रूक ने जब कैच लपका तब गेंद जमीन को छू रही थी।फैंस ने हैरी ब्रूक के कैच पर उठाए सवाल(हैरी ब्रूक द्वारा रवींद्र जडेजा का कैच साफ तौर पर जमीन को छू गया था। जडेजा भी अपनी जगह पर डटे रहे क्योंकि उन्होंने भी इसे देखा था।)(देखिए कैसे जैक क्रॉली ने कैच की वैधता की जांच के लिए अंपायरों का इंतजार किया, जबकि रवींद्र जडेजा ने उस समय वेट करने की जहमत भी नहीं उठाई जब दिन में पहले हैरी ब्रूक ने उनका लो कैच लिया था। रवींद्र जडेजा की खेल जागरूकता बिल्कुल बेकार है।)(हैरी ब्रूक ने जडेजा का कैच जमीन पर टच करा दिया था)(क्या हैरी ब्रूक का कैच सही था? कुछ कैमरा एंगल इसकी पुष्टि नहीं करते।)(जडेजा का कैच संदिग्ध है, ऐसा लगता है कि वह उछाल पर पकड़ा गया।)आपको बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 358 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 225/2 का स्कोर बना लिया है। इंडिया के स्कोर से इंग्लिश टीम अभी भी 133 रन पीछे है।