ICC Test Team of the Year 2024: क्रिकेट फैंस को पिछले साल टेस्ट क्रिकेट का जमकर लुत्फ उठाने का मौका मिला था। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है, जिसे इस बार कंगारू जीतने में सफल रहे। 10 साल के बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी। शुक्रवार को आईसीसी द्वारा टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया, जिसकी कप्तानी पैट कमिंस को मिली है।इस दौरान गौर करने वाली बात ये भी है कि आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 में भी कप्तान की भूमिका कमिंस ने निभाई थी। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जो 2023 की आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा थे और इस बार भी सेलेक्ट हुए हैं।4. केन विलियमसनकेन विलियमसन 2023 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे। उन्होंने 7 मैचों में 57.91 की औसत से 695 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। वहीं, 2024 में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 मुकाबलों में 1013 रन बनाए थे। इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 4 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले।3. जो रूटइंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। रूट का शानदार फॉर्मेट पिछले उन्हें इस फॉर्मेट में नए-नए रिकॉर्ड कायम करने में मदद कर रहा है। रूट ने 2023 में 787 रन बनाए थे। वहीं, 2024 में उनके बल्ले से 17 मुकाबलों में 1556 रन आए थे।2. पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलने के बाद पैट कमिंस के प्रदर्शन में और भी इजाफा हुआ है। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। 2024 में कमिंस ने 9 टेस्ट मैचों में 37 विकेट झटकने में सफलता हासिल की थी। वहीं, 2024 में कमिंस के खाते में 42 विकेट आए थे।1. रवींद्र जडेजाबाएं हाथ के ऑलराउंडर इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023 में 33 शिकार किए थे और बल्लेबाज में 281 रन बनाने में सफल रहे थे। वहीं, पिछले साल जडेजा ने 48 विकेट हासिल करने के साथ-साथ 900 से अधिक रन भी बनाए।