भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) चोट के कारण लम्बे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए जडेजा को टीम में चुना है। इस बीच जडेजा ने अपने ट्विटर पोस्ट से वापसी के संकेत दिए हैं।दरअसल, BCCI ने टीम के ऐलान के समय स्पष्ट किया था कि जडेजा का टेस्ट के लिए उपलब्ध होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस बीच जडेजा ने अपनी टेस्ट जर्सी की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि वह वापसी को बेताब हैं। इस पोस्ट पर जडेजा के प्रशंसक उनके जल्द लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।Ravindrasinh jadeja@imjadejaMissed you.But soon680152573Missed you.But soon👕 https://t.co/L8u252x5qAजडेजा को पिछले साल टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक नहीं उबर पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 31 अगस्त को दुबई में हांगकांग के खिलाफ खेला था। चोट के चलते वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेले थे। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वह इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र से खेलते हुए दिखेंगे। बता दें, जयदेव उनादकट की अगुवाई में सौराष्ट्र की टीम अपने अगले मैच में 17 जनवरी से आंध्र प्रदेश से खेलेगी, उसमें जडेजा नहीं खेलेंगे। इसके बाद सौराष्ट्र को अपने आखिरी ग्रुप मैच में 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ खेलना है और इस मैच में जडेजा खेलते हुए दिखेंगे। यह मैच चेन्नई में खेला जाना है। जडेजा इस मैच के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे।