Ravindra Jadeja scored 3rd consecutive fifty: भारतीय टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे पर लगातार अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। लॉर्ड्स में हो रहे तीसरे टेस्ट में जडेजा कमाल की पारी खेल रहे हैं। उन्होंने तीसरे सेशन के दौरान 50 रनों के आंकड़े को पार किया। इस तरह उन्होंने सीरीज में लगातार तीसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया है। इसी के जडेजा ने एक खास मामले में वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है।दरअसल, जडेजा टेस्ट में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बन गए हैं। जडेजा टेस्ट में ये कारनामा अब 28 बार कर चुके हैं। जडेजा के अलावा लक्ष्मण भी इस आंकड़े को 28 बार किया है। जडेजा अब सिर्फ एमएस धोनी (38) और कपिल देव (35) से पीछे हैं।टेस्ट सीरीज में जडेजा ने पहली बार जड़े लगातार 3 अर्धशतकबाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 2012 में टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था और अब तक 82 मुकाबले खेल चुके हैं। इतने बड़े करियर में महज ये पहला मौका है, जब जडेजा ने एक टेस्ट सीरीज में लगातार तीन फिफ्टी लगाई हैं। जड्डू ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में भी फिफ्टी लगाई थीं। उन्होंने पहली पारी में 89 रन बनाए थे और शतक से मात्र 11 रन से चूक थे। वहीं, दूसरी इनिंग में जडेजा ने 69* रनों की अहम पारी खेली थी। भारत की जीत में जडेजा की इन पारियों का अहम योगदान रहा था।जडेजा इस मुकाबले में अभी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे देखकर लग रहा है कि वो अपना शतक जरूर पूरा कर लेंगे। खबर लिखे जाने तक जडेजा ने 72 रन बना लिए थे। वहीं, भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 377 रन बना गया था। टीम इंडिया इंग्लैंड से अब सिर्फ 10 रन पीछे थी। वाशिंगटन सुंदर बखूबी जडेजा का साथ निभा रहे हैं।