Ravindra Jadeja 3rd Player with 1000 Test Runs and 30 Wickets Away Country: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा भले ही अभी तक गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन बल्ले से उन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जडेजा ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ उनका नाम विल्फ्रेड रोड्स और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों के एलिट क्लब को ज्वाइन कर लिया।रवींद्र जडजा ने दिग्गजों की खास लिस्ट में हुए शामिलदरअसल, रवींद्र जडेजा दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अवे कंट्री में टेस्ट फॉर्मेट में 1000 रन बनाने के साथ 30 विकेट भी हासिल किए हैं। जडेजा से पहले ये कारनामा सिर्फ दो ही प्लेयर्स ने किया था। इनमें पहला नाम विल्फ्रेड रोड्स का था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1032 रन बनाए और 42 विकेट चटकाए।इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर गैरी सोबर्स का है। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 1820 रन बनाने के साथ 62 विकेट भी झटके। जडेजा इस लिस्ट में शामिल होने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड की धरती पर 1000 प्लस रन बनाने के साथ 34 विकेट अपने नाम किए हैं।36 वर्षीय ऑलराउंडर जडेजा के ओवरआल टेस्ट करियर के बात करें, तो उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले अपने करियर में 83 मुकाबले खेले और 36.97 की औसत से 3697 रन बनाए। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 4 शतक और 26 अर्धशतक निकले। उनका उच्चतम स्कोर 175* रन रहा है। वहीं, जड्डू ने गेंदबाजी में 326 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 बार फाइवर लिया है और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। अगर भारत को ये टेस्ट ड्रॉ करवाना है, तो जडेजा का आखिर तक खड़ा रहना काफी जरूरी है। वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और उनको आखिर तक हर हाल में डटा रहना होगा।