रविंद्र जडेजा का रहस्यमयी पोस्ट, फैंस हुए हैरान 

सर्जरी के बाद रविंद्र जड़ेजा की तस्वीर
सर्जरी के बाद रविंद्र जडेजा की तस्वीर

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही वो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने जिंदगी से जुड़े तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट काफी रहस्यमयी है और इससे उनके फैंस काफी कन्फ्यूज लग रहे हैं।

Ad

रविंद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट ताश के खेल और जिंदगी से जुड़ा हुआ है। जडेजा ने ताश के इक्के की एक तस्वीर शेयर की है और इस पर एक संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा,

खेल "ताश"का हो या "जिंदगी" का, अपना 'इक्का' तभी दिखाना जब सामने वाला बादशाह निकले !
Ad

बता दें कि रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। आज वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। ऐसे में जडेजा का यह पोस्ट फैंस के लिए काफी आश्चर्यजनक है।

फैंस इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि जडेजा ने वर्ल्ड कप की वजह से ही यह पोस्ट किया है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि यह पोस्ट आईपीएल से जुड़ा हुआ है।

बता दें, खबरें आई थीं कि जडेजा और सीएसके के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में जडेजा का ताश के इक्के को लेकर यह पोस्ट फैंस आईपीएल से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि जडेजा का यह पोस्ट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए है।

रविंद्र जडेजा को एशिया कप 2022 के दौरान चोट लगी थी। हाल में ही उनकी सर्जरी हुई हैं। एशिया कप में उन्होंने भारत के लिए दो मैच खेले थे लेकिन फिर चोट के चलते वो बाहर हो गए थे। ऐसे में फैंस उनके सही होने की कामना कर रहे हैं और जल्द ही मैदान में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications