5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, दिग्गज बल्लेबाज का नाम भी शामिल

रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, Getty Images)
रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, Getty Images)

Top 5 Indian bowlers with most wickets in ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलती है, इसी वजह से फैंस टूर्नामेंट के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है और 2025 में पाकिस्तान में आयोजन प्रस्तावित है। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है, क्योंकि टीम इंडिया का पेंच फंसा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा कई साल से नहीं किया है और सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा इस बार भी मुश्किल ही लगता है। हालांकि, अभी तक इस मामले में खुलकर कोई बयान नहीं आया है।

Ad

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब आखिरी बार 2013 में जीता था, जबकि 2017 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कई भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसी के मद्देनजर इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

5. इशांत शर्मा

2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कमाल दिखाने वाले इशांत शर्मा टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। इशांत ने 7 मैचों में 23.84 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। भुवनेश्वर कुमार ने भी 13 ही विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने इशांत की तुलना में उनका गेंदबाजी औसत ज्यादा है। इसी वजह से हमने इशांत को प्राथमिकता दी है।

4. हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। भज्जी ने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 35.42 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए, जबकि 3.96 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। भज्जी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।

3. सचिन तेंदुलकर

Ad

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में कई फैंस को हैरान कर सकता है। तेंदुलकर अपने बल्ले के साथ-साथ मौका मिलने पर गेंद से भी जलवा दिखाने में माहिर थे और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी सफलता हासिल की। इस दिग्गज ने 16 मैचों में 14 विकेट चटकने का कारनामा किया।

2. जहीर खान

टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक तेज गेंदबाजी लीडर की भूमिका निभाने वाले जहीर खान चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की तरफ से दूसरे स्थान पर हैं। जहीर ने 9 मैच में 15 विकेट चटकाए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।

1. रवींद्र जडेजा

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल गेंदबाज हैं। जडेजा ने 2013 में खेले गए टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम रोल अदा किया था। उनके नाम 10 मैच में 16 विकेट दर्ज हैं और वह पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications