टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैदान में अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। जडेजा ने इशारों-इशारों में बताया है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को खास संदेश दिया है और वापसी की बात कही है।रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो टीम से बाहर हो गए थे और तब से ही वो रिकवरी के लिए जमकर प्रयास कर रहे हैं। जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापसी के लिए भी पसीना बहाते नजर आये थे। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करके मैदान में वापसी के दिए संकेतहालांकि अब जडेजा ने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और कहा कि जल्द मिलते हैं।Ravindrasinh jadeja@imjadejaSea you real soon6265151Sea you real soon https://t.co/ThPKQdA0vrरविंद्र जडेजा की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने उनका स्वागत किया है और कहा है कि वो इंडियन टीम में जल्द से जल्द लौटें। वहीं कई फैंस का मानना है कि जडेजा को पहले रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए और उसके बाद ही इंडियन टीम में वापसी करनी चाहिए। इसके अलावा कई फैंस का ये कहना है कि अक्षर पटेल इस वक्त स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से जडेजा को पहले अपने आपको साबित करना होगा।आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। आईपीएल 2023 में वो सीएसके के लिए ही खेलते नजर आएंगे और इससे उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आईपीएल के लिए हुई नीलामी के बाद फैंस सीएसके के स्क्वाड से काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जडेजा कब तक वापसी करते हैं।