भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लम्बे समय से मैदान से दूर रहे हैं लेकिन वह अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर 24 जनवरी को चेन्नई में सौराष्ट्र की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। स्पोर्टस्टार के मुताबिक नियमित कप्तान जयदेव उनादकट की गैरमौजूदगी में जडेजा टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे और उनके डिप्टी के रूप में अर्पित वसावदा नजर आएंगे।रविंद्र जडेजा रविवार को ही चेन्नई पहुँच गए थे और उन्होंने वणक्कम चेन्नई लिखकर इसकी जानकारी भी दी थी। भारत के स्टार खिलाड़ी ने आखिरी बार नवंबर 2018 में रणजी ट्रॉफी खेली थी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निर्देशों के अनुसार आगामी मैच में उनके कार्यभार पर नजर रखी जाएगी। रविंद्र जडेजा अगस्त 2022 से प्रतिस्पर्धी एक्शन से बाहर हैं क्योंकि वह एशिया कप 2022 के बीच में ही बाहर हो गए थे। टी20 टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और लम्बे समय तक रिहैब की प्रक्रिया से गुजरे। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मुकाबलों के लिए घोषित हुई टीम में जगह दी गई है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। इसी वजह से वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।Ravindrasinh jadeja@imjadejaVanakkam Chennai..647143916Vanakkam Chennai..👋2019-20 में रणजी ट्रॉफी का खितबा अपने नाम करने वाली सौराष्ट्र मौजूदा सीजन का अपना आखिरी लीग मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 जनवरी को खेलने उतरेगी। टीम ने अपने दो दिग्गज जयदेव उनादकट और चेतेश्वर पुजारा को आराम दिया है।सौराष्ट्र की टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें आंध्रा की टीम ने 150 रनों के अंतर से हराया था। हालाँकि, टीम एलीट ग्रुप बी में छह मैचों में तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 26 अंक लेकर टॉप पर है। सौराष्ट्र की टीम तमिलनाडु को हराकर जीत के साथ क्वार्टरफाइनल राउंड में जाना चाहेगी ताकि टीम का आत्मविश्ववास ऊंचा रहे।