भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jajdea) को भी चुना गया है। हालाँकि, मैच में उनका चयन फिटनेस के आधार पर किया जायेगा। इस बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए अच्छी खबर आई है। स्टार ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।बता दें कि यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। भारत के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। भारतीय टीम को इस सीरीज में कंगारू टीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है और वह पूरी तैयारी से भारत का दौरा करने वाली है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले जडेजा ने मैदान पर वापसी की और नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा,लेफ्ट आर्म अराउंड। View this post on Instagram Instagram Postरविंद्र जडेजा के 24 जनवरी से शुरू होने वाले सौराष्ट्र के आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में भी खेलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जडेजा पिछले वर्ष एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस चोट की वजह से जड्डू टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। बाद में जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई और इन दिनों वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।