कोरोना वायरस के कारण सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में रहने को मजबूर है और वो अपने-अपने तरीकों से समय बिता रहे हैं और उसके वीडियो अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। टीम इंडिया के मौजूदा समय के सबसे बेहतर फील्डर रविंद्र जडेजा ने भी अपना एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घोड़े की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है,'मेरा सब समय पसंदीदा।' इस वीडियो में रविंद्र जडेजा जिस महारत के साथ घुड़सवारी कर रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि ये उनका रोज का काम है।जडेजा ने जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही यह वायरल हो गया, लोग इस वीडियो का काफी पंसद कर रहे है। फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा-बड़े लोग बड़ी बड़ी बातें ...अपने पास तो तोता भी नहीं है जबकि एक अन्‍य फैन ने लिखा-रॉयल राजपूत। एक फैन ने लिका, हुक्म सीट लगा देते। बता दें, इससे पहले रविंद्र जडेजा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो ट्रेडमिल पर जॉगिंग करते हुए नजर आ रहे थे।ये भी पढ़े- IPL 2020: बीसीसीआई अधिकारी का बयान, अक्टूबर-नवम्बर में कराया जा सकता है आईपीएलMy all time favourite 🐎 pic.twitter.com/DjQWAP6Cze— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 31, 2020Great ...बड़े लोग बड़ी बड़ी बातें ...अपने पास तो तोता भी नहीं है ...🙈🙈🙊🙊🙊— ॥ मेरे राम ॥ (@Shalini15552287) March 31, 2020हुक्म सीट लगा देते 😀— राष्ट्रवादी क्षत्रिय 😎 (@Bhopsa7) March 31, 2020गौरतलब, है कि कोरोना वायरस के कारण अभी कर पूरे विश्व में 37 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है जबकि आठ लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं भारत में इस वायरस के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1200 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को घुड़सवारी काफी पंसद है और उनके फॉर्महाउस में कई घोड़े हैं। जब भी उन्हें क्रिकेट से ब्रेक मिलता है तब वो अपने फॉर्महाउस में घुड़सवारी का मजा जरूर उठाते हैं।