भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं हैं। इस बीच जडेजा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें दौड़ने की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। जडेजा वापस टीम में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वीडियो में उन्हें एक जिम के अंदर जॉगिंग करते हुए देखा जा सकता है।Ravindrasinh jadeja@imjadeja🏻‍♂️🏻‍♂️🏻‍♂️138511345🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♂️ https://t.co/GhHGW5xaV4फैंस उनकी रिकवरी को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी जल्दी ही टीम में वापसी की कामना कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इस मौके पर उनसे और सीएसके के बीच अनबन की भी खबरों पर भी कमेंट कर रहे हैं।एक ट्विटर यूजर ने कमेंट में लिखा है कि क्या जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से भी भाग रहे हैं। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए ट्वीट किया कि मैं इस ट्वीट का मतलब समझ गया एक दिन भागते-भागते मैं सीएसके से भी भाग जाउंगा।बता दें, कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जडेजा और सीएसके के बीच कुछ अनबन है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में रविंद्र जडेजा के सीएसके में रहेंगे या नहीं यह साफ हो जाएगा। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सीएसके टीम मैनेजमेंट एक हफ्ते के अंदर रविंद्र जडेजा से संपर्क करने की कोशिश करेगा। इसके बाद भी अगर जडेजा से संपर्क नहीं हो पाता है तो उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया जाएगा।