गुजरात विधानसभा की जामनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने हाल में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा। पत्नी की शानदार जीत के बाद रविंद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो ढोल बजाने वाले लोगों पर 10-10 रूपये के नोट बरसाते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में जड्डू अपनी पत्नी रिवाबा की शानदार जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर जडेजा ढोल बजा रहे लोगों पर पैसे उड़ाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के ऑलराउंडर का यह वीडियो ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।यहाँ देखें जडेजा का वीडियो:Out Of Context Cricket@GemsOfCricket1968148https://t.co/eXDwuu5Bvjट्विटर पर वीडियो के वायरल होने पर फैंस की कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएंAxsh🏏⚽@Original_Klaus2@GemsOfCricket Jaddu bhai spending his IPL salary21@GemsOfCricket Jaddu bhai spending his IPL salary(जड्डू भाई अपनी आईपीएल की सैलरी खर्च कर रहे हैं।)rakesh 🇭🇷 🇦🇷@rakeshvix5@GemsOfCricket Jadeja bhai doing the same what I did after demonetisation5@GemsOfCricket Jadeja bhai doing the same what I did after demonetisation(जडेजा भाई वही कर रहे हैं जो मैंने नोटबंदी के बाद किया था।)The Nerdy Kumar 🇮🇳@thenerdykumar@GemsOfCricket paise bachale bhai agli surgery mein kaam aaenge1@GemsOfCricket paise bachale bhai agli surgery mein kaam aaenge(पैसे बचा ले भाई, अगली सर्जरी में काम आएंगे।)जडेजा का टेस्ट सीरीज में खेलना फिटनेस पर करेगा निर्भरगौरतबल है कि रविंद्र जडेजा घुटने की इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं। इस चोट की वजह से बाएं हाथ का यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग नहीं ले पाया था, लेकिन जडेजा ने घुटने की सफल सर्जरी के बाद फिर से वर्कआउट करना शुरू कर दिया है।बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में जडेजा की फिटनेस के आधार पर उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जायेगा लेकिन जडेजा अभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनका टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह सौरभ कुमार को टीम में शामिल किये जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।