भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट किया है। जडेजा ने मांजरेकर का फोटो शेयर करते हुए, उन्हें अपना प्रिय मित्र बताया है। उनके इस पोस्ट की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। जडेजा ने अपनी टीवी की स्क्रीन की फोटो पोस्ट की है, जिसमें मांजरेकर मैच प्रजेंटेशन करते हुए नजर आ रहे हैं।जडेजा ने बीते गुरुवार की रात को अपने ट्विटर अकाउंट से मांजरेकर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने प्रिय मित्र संजय मांजरेकर को स्क्रीन पर देख रहा हूँ।' Ravindrasinh jadeja@imjadejaWatching my dear friend on screen @sanjaymanjrekar614033702Watching my dear friend on screen @sanjaymanjrekar https://t.co/gU9CnxC9Mxमांजरेकर अपनी कमेंट्री में खिलाड़ियों की मुखर आलोचना करने से पीछे नहीं रहते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मांजरेकर ने एक बार जडेजा को टुकड़ो में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था, जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि, एशिया कप 2022 में दोनों के बीच गिले-शिकवे एक इंटरव्यू के दौरान दूर हो गए थे।दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मांजरेकर और जडेजा एक बार फिर आमने-सामने थे। मांजरेकर ने इंटरव्यू पर जडेजा से सबसे पहले पूछा, "तुम मुझसे बात करने के लिए ओके हो जड्डू?" क्रिकेटर ने हंसते हुए जवाब दिया, "हां, हां। बिल्कुल।" उस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।जडेजा ने इस महीने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी, जिसके कारण वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। आपको बता दें कि जडेजा आखिरी बार एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। वहां उन्होंने अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। हालांकि, चोट के चलते वह एशिया कप 2022 भी पूरा नहीं खेल सके थे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नहीं खेल सके थे। जडेजा की चोट इतनी गंभीर है कि वह टी-20 विश्व कप की योजनाओं में भी शामिल नहीं हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा कब टीम में वापसी कर पाते हैं।