Strongest RCB 11 selected by Chatgpt: IPL 2025 में कौन सी टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी इसको लेकर अभी से चर्चा होने लगी है। वर्तमान समय में ChatGPT काफी अधिक प्रचलित है तो हमने उसी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आगामी सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनने को कहा। इस टीम में खतरनाक मध्यक्रम से लेकर कई गेंदबाजी विकल्प तक चुने गए हैं। हालांकि, फिल साल्ट को जगह नहीं मिली है। ChatGPT ने विराट कोहली को चुना ओपनरदेवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली को ओपनर चुना गया है। पडिक्कल ने 2020 में इसी टीम से IPL डेब्यू करते हुए उस सीजन पांच अर्धशतक सहित टीम के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे। कोहली RCB के लिए ओपनिंग करने में अभ्यस्त हैं। पडिक्कल को भी उनके साथ खेलने में काफी आसानी हुई है।रजत पाटीदार के साथ लिविंगस्टोन और टिम डेविड करेंगे मजबूत मध्यक्रम की अगुवाईरजत पाटीदार को रिटेन किया गया है और उनके ऊपर नंबर 3 की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड को मौका दिया गया है। डेविड को अक्सर टीमें फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यदि उन्हें अधिक समय दिया जाए तो शायद वो कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं। क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा बनेंगे फिनिशरविकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को छठे स्थान पर रखा गया है, जबकि सात नंबर पर क्रुणाल पांड्या हैं। जितेश और क्रुणाल अंत में बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों ने ही कई मौकों पर अपनी पावर हिटिंग का नजारा पेश किया है। जोश हेजलवुड करेंगे गेंदबाजी की अगुवाईप्लेइंग 11 में चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को जगह मिली है जिसकी अगुवाई जोश हेजलवुड करते दिखेंगे। उनके साथ दूसरे तेज गेंदबाज अनुभवी भुवनेश्वर कुमार होंगे। टीम में यश दयाल को भी जगह मिली है। स्पिनर के रूप में सुयश शर्मा को चुना गया है। हेजलवुड और भुवनेश्वर दोनों ही पावरप्ले में कसी गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को परेशान करने में माहिर हैं।Chatgpt द्वारा चुनी गई RCB की बेस्ट प्लेइंग 11देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।