‘मुझे बहुत बुरा लगा’, IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर छलका RCB के पूर्व खिलाड़ी का दर्द

आरसीबी की टीम (Photo Credit_iplt20.com)
आरसीबी की टीम (Photo Credit_iplt20.com)

Umesh Yadav On Being Unsold: आईपीएल के 18वें एडीशन को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल का आगाज होने में अभी कुछ महीने का वक्त है। लेकिन अभी से इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए थे। इसमें एक नाम दिग्गज तेज गेंदबाज रहे उमेश यादव का भी रहा था।

Ad

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और केकेआर जैसी बड़ी टीमों में खेल चुके उमेश यादव ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पहली बार इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उमेश यादव का अनसोल्ड रहने को लेकर दिल का दर्द छलका है और उन्होंने कहा कि उन्हें काफी हैरानी हो रही है और उनको भी इसका बुरा लगा है।

Ad

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने पर छलका उमेश यादव का दर्द

इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए उमेश यादव ने कहा कि,

“हर कोई जानता है कि मुझे इस साल आईपीएल के लिए नहीं चुना गया। मैं 15 साल से खेल रहा हूं। आईपीएल 2025 में अनसोल्ड होना मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है। मैं झूठ क्यों बोलूं? यह बुरा लगता है। इतना खेलने और करीब 150 आईपीएल मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता। यह चौंकाने वाला है।

इसके बाद उन्होंने ये साफ किया कि ये फ्रेंचाइजी के अपने प्लान और पर्स पर भी निर्भर है। उन्होंने आगे कहा कि,

"यह फ्रेंचाइजियों और उनकी रणनीतियों पर निर्भर करता है या मेरा नाम नीलामी में देर से आया और उनके पास पैसे नहीं बचे। फिर भी, कुछ तो हुआ है। मैं बहुत निराश और परेशान हूं। लेकिन फिर भी, यह ठीक है। मैं किसी के फैसले को नहीं बदल सकता।”

उमेश यादव ने इसके बाद बताया कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि उनकी गेंदबाजी की रफ्तार कम हो रही है, तो वो तुरंत ही क्रिकेट को छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि,

"मैंने अपने पैर की सर्जरी करवाई है। जब तक मुझे नहीं लगता कि मैं 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, मैं गेंदबाजी करता रहूंगा। जब मैं गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा, तो मैं खुद ही क्रिकेट छोड़ दूंगा।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications