Sanjay Bangar picks Team India Playing 11 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है। सीरीज में टीम इंडिया पहले तीन मैचों में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है, इसी वजह से इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। अगर शुभमन गिल की टीम ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में जीत नहीं हासिल कर पाएगी तो फिर सीरीज गंवा देगी। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हैं। हालांकि, मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व हेड कोच संजय बांगर ने अपनी पसंद की भारतीय प्लेइंग 11 चुनी है। उन्होंने करुण नायर को बरकरार रखा है, जबकि शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है।भारत को चौथे टेस्ट में नितीश रेड्डी और आकाशदीप के बिना ही उतरना होगा। रेड्डी आखिरी के दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि आकाश के चौथे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी कप्तान शुभमन गिल ने दी। ऐसे में भारत को अपनी प्लेइंग 11 में कम से कम दो बदलाव करने पड़ेंगे।भारत टॉप 6 में नहीं करेगा कोई बदलावस्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज़' पर बातचीत के दौरान संजय बांगर ने कहा कि भारत लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने वाली प्लेइंग 11 के टॉप छह में कोई बदलाव नहीं करेगा। इसके अलावा करुण नायर को भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा,"केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है। करुण नायर को इस मैच में रन बनाने होंगे क्योंकि उन्हें अतिरिक्त मौका दिया जा रहा है, और उन्हें इसका पूरा फायदा उठाना होगा। फिर चौथे नंबर पर शुभमन गिल, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा।" साई सुदर्शन के खेलने की संभावना को लेकर बांगर ने कहा,"मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा क्योंकि हमने टीम प्रबंधन की पसंद के बारे में जो सुना है, उसके अनुसार वे गहराई चाहते हैं। मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा इस समय छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में लगातार चार अर्धशतक लगाए हैं। तो फिर बेवजह एक बल्लेबाज को क्यों उतारा जाए?" तीसरे पेसर के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा पर लगाया दांवसंजय बांगर ने नितीश रेड्डी के बाहर होने पर शार्दुल ठाकुर को नंबर सात पर रखा है। जबकि आठ पर वाशिंगटन सुंदर है। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए बांगर ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अंशुल कंबोज के बजाय प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है। पूर्व खिलाड़ी ने इसको लेकर कहा,"शार्दुल ठाकुर सातवें नंबर पर क्योंकि उनकी सीम गेंदबाजी उपयोगी साबित हो सकती है। वाशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने बहुमूल्य रन भी बनाए हैं। अगर वह आठवें नंबर पर होते हैं, तो बल्लेबाजी अच्छी स्थिति में दिखती है। फिर प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज के बीच टॉस होगा, लेकिन मुझे लगता है कि आपको प्रसिद्ध कृष्णा पर थोड़ा भरोसा दिखाना होगा, जैसा कि टीम ने करुण नायर पर दिखाया है।" मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संजय बांगर के द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज