3 teams could target David Miller in IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब से कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले फैंस को बड़े स्तर पर होने वाली नीलामी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। जहां देश-विदेश के तमाम छोटे-बड़े कुल 574 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इन नामों पर बीसीसीआई की मुहर लग चुकी है। जिसके बाद अब ऑक्शन टेबल पर ये खिलाड़ी दिखने वाले हैं।आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के स्टार फिनिशर डेविड मिलर भी नजर आएंगे। इस प्रोटियाज खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया, जिसके बाद अब उन्हें लेकर कई फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मच सकती है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड मिलर को अपने साथ करने के लिए लगा सकती है पूरा जोर। 3. गुजरात टाइटंसआईपीएल के ब्लॉक-बस्टर टी20 लीग में अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस एक बार फिर से दम भरने को तैयार है। इस टीम के लिए पिछले 3 सीजन से फिनिशर का रोल अदा कर रहे डेविड मिलर को वो रिटेंशन के दौरान रिटेन नहीं कर सके। लेकिन मेगा ऑक्शन में गुजरात की फ्रेंचाइजी अपने इस खिलाड़ी को हर हाल में लेना चाहेगी। ऐसे में मिलर को लेकर गुजरात टाइटंस पूरा इंटरेस्ट दिखा सकती है।2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूआईपीएल में अब तक खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिटेंशन में ज्यादा खिलाड़ी रिटेन नहीं किए हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य मेगा ऑक्शन के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को चुनने का होगा। ऐसे में आरसीबी अपने पाले में डेविड मिलर को हर हाल में करना चाहेगी। मिलर आरसीबी के लिए फिनिशर के तौर पर अपना जलवा दिखा सकते हैं। 1. पंजाब किंग्सआईपीएल में एक बार फिर से पंजाब किंग्स नए सिरे से तैयार होने जा रही है। इस लीग के इतिहास में अब तक खिताब से मरहूम रही पंजाब किंग्स ने इस बार रिटेंशन में सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में कुछ स्टार और नए खिलाड़ियों की तरफ देख रही है। पंजाब किंग्स ऑक्शन के दौरान डेविड मिलर को टारगेट कर सकती है। मिलर के आने से पंजाब की टीम को बल्लेबाजी विभाग में काफी मजबूती मिल जाएगी।