RCB ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को किया रिलीज, एक विदेशी प्लेयर की भी हुई छुट्टी; जानें पूरा स्क्वाड 

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Photo Credit_@wplt20.com)
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Photo Credit_@wplt20.com)

RCB WPL Retention 2025 Players List: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट सामने आने के करीब एक हफ्ते बाद महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन की रिटेंशन लिस्ट की तस्वीर साफ हो चुकी है। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम ने अपने रिटेन खिलाड़ियों को फाइनल कर दिया है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपनी चैंपियन टीम के बड़े स्टार्स को रिटेन किया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

Ad

आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में देखे तो आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना को तो बरकरार रखा है, इसके साथ ही टीम में उन्होंने कुल 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वहीं इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल वायट को यूपी वॉरियर्स से ट्रेड किया है। इसके अलावा आरसीबी ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया है।

आरसीबी टीम में 13 खिलाड़ी रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीम की रिटेन खिलाड़ियों में महिला टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन कप्तान न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी मौजूद हैं। इनके अलावा एलिस पेरी, जॉर्जिया वैरहम, केट क्रॉस, सोफी मॉलीन्यूक्स जैसी विदेशी स्टार खिलाड़ियों को भी रिटेन किया है। वहीं बात करें भारत की खिलाड़ियों की तो इसमें श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष, एस मेघना, आशा शोभना और रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ी भी है। इनके साथ एकता बिष्ट और कनिका आहूजा को भी रिटेन किया गया है।

Ad

रिटेंशन में आरसीबी ने 6 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

इसके बाद अब उनके रिलीज खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें नदीन डी क्लार्क को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं बाकी खिलाड़ियों में दिशा कसाट, इन्द्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकारकर और सिमरन बहादुर जैसी खिलाड़ियों को भी टीम से रिलीज कर दिया है। जिसके बाद अब ये सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगी। वहीं अब आरसीबी की नजरें ऑक्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से अपने खाली स्लॉट को भरने पर होंगी।

RCB की रिटेंशन लिस्ट इस प्रकार है:

रिटेन प्लेयर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, जॉर्जिया वैरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मॉलीन्यूक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डेनियल वायट (यूपी वॉरियर्स से ट्रेड)

रिलीज प्लेयर्स: नदीन डी क्लार्क, इन्द्राणी रॉय, दिशा कसाट, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकारकर, सिमरन बहादुर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications