RTM options for RCB in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सत्र से पहले बड़ी नीलामी होने जा रही है। इस मेगा टी20 लीग को लेकर होने जा रहे मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। इन प्लेयर्स पर दांव लगाने के लिए 10 फ्रेंचाइजी तैयार हैं। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह शहर में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपनी पूरी तैयारी से उतरना चाहेगी। आरसीबी की टीम ने अपने रिटेंशन के तहत ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं रखा है। उन्होंने अपनी टीम के सबसे बड़े सुपर स्टार विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और अनकैप्ड खिलाड़ी यश दयाल को बरकरार रखा है, जिसके बाद अब वो भारी पर्स वैल्यू के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। आरसीबी की नजरें कुछ पुरानें तो कई सारे नए खिलाड़ियों को टारगेट करने पर होंगी। RCB के पास बचे हैं 3 RTM कार्डरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बात करें तो उनके पास मेगा ऑक्शन में कुल 3 RTM कार्ड रहेंगे, यानी वो अपने पुराने खिलाड़ियों में से इन खिलाड़ियों को चुन सकती है। एक फ्रेंचाइजी को टोटल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिली थी। अब आरसीबी ने 3 खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, ऐसे में उनके पास 3 RTM कार्ड बचे हैं। तो चलिए डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के RTM विकल्प पर एक नजररिटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयालRCB के पास शेष राशि- 83 करोड़ रूपयेराइट टू मैच कार्ड- 3आईपीएल के इतिहास में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद अब वो अपनी टीम को मजबूत करने के इरादें से उतरेगी। हालांकि, उनकी टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वो किसी भी हाल में दोबारा वापस पाने का प्रयास कर सकती है। RCB के लिए RTM कार्ड में विकल्प की बात करें तो इसमें पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी सबसे बड़ा नाम होंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बिग शो ग्लेन मैक्सवेल, भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर विल जैक्स होंगे। ये वो नाम हैं, जिन्हें आरसीबी राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ करने की कोशिश करेगी।डू प्लेसी पिछले कुछ साल से टीम को लगातार लीड कर रहे थे, तो साथ ही ओपनिंग का भी विकल्प हैं। ऐसे में उन्हें टारगेट करने की कोशिश की जा सकती है। इसके अलावा मैक्सवेल खुद ही पिछले ही दिनों आरसीबी की जमकर तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी बनाए रखने की कोशिश की जा सकती है। मोहम्मद सिराज इस टीम के लिए पिछले कुछ साल से स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं, तो वहीं विल जैक्स के पिछले सीजन के प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे में RTM के लिए आरसीबी के पास ये कुछ प्रमुख विकल्प हैं।