RCB को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर; सामने आई बड़ी वजह

Neeraj
WPL 2023 - Royal Challengers Bangalore v Delhi Capitals - Source: Getty
WPL 2023 - Royal Challengers Bangalore v Delhi Capitals - Source: Getty

Sophie Devine set to miss WPL: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाली सोफी डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। 35 साल की डिवाइन ने प्रोफेशनल सलाह पर यह फैसला लिया है। वह फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट सुपर स्मैश में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने इस टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर लौटने पर निर्णय लिया है। डिवाइन WPL से भी बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल RCB ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। डिवाइन के ब्रेक पर जाने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सार्वजनिक की है। क्रिकेट के मैदान पर उनके भविष्य को लेकर फैसला उचित समय पर लिया जाएगा।

Ad

बोर्ड द्वारा जारी की गई रिलीज के अनुसार उनके साथ ही वेलिंग्टन और RCB ने भी डिवाइन के ब्रेक पर जाने के निर्णय का समर्थन किया है।

न्यूजीलैंड के हेड ऑफ विमेंस हाई परफॉर्मेंस डेवलेपमेंट लिज ग्रीन ने कहा, "खिलाड़ी का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। ये किसी भी अन्य चीज से अहम है। सोफी को न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन से काफी अच्छा साथ मिला और हमारे हाई परफॉर्मेंट यूनिट के सदस्यों ने भी उनका पूरा समर्थन किया। हर कोई स्वीकार करेगा कि ये सबसे अच्छा विकल्प था। बोर्ड के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि सोफी को एक अच्छा ब्रेक मिल सके। उन्हें अच्छा समर्थन और देखभाल मिले। प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले वह पूरी तरह फिट रह सकें।"

Ad

अगले महीने से भारत में WPL शुरु हो रहा है और इससे पहले डिवाइन घरेलू क्रिकेट खेल रही थीं। सुपर स्मैश में वेलिंग्टन के लिए खेलते हुए उन्होंने पांच मैचों में 38 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार को ही खेला था जिसमें केंटबरी के खिलाफ उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे और अपनी टीम को मैच जिताया था। 2024 में RCB को चैंपियन बनाने वाली डिवाइन को फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले रिटेन किया था। पिछले साल ही उन्होंने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था।

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद वह वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम के साथ भारत के दौरे पर आई थीं। इसके बाद उन्होंने WBBL में भी हिस्सा लिया था और फिर दिसंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली थीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications