IPL 2025 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, 20 करोड़ से ऊपर वाली तिकड़ी हुई फेल; फिर टूटेगा ट्रॉफी जीतने का सपना?

Neeraj
India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

RCB Stars Flopped in First T20I Against India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) उन फ्रेंचाइजियों में से एक है जो अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन सकी है। RCB कुछ मौकों पर फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले सीजन पहले सात मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद RCB ने दमदार वापसी करके प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, एलिमिनेटर में ही उन्हें हार मिली थी। नए सीजन से पहले RCB ने एक नई और मजबूत टीम तैयार करने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले को देखने के बाद RCB फैंस को झटका लगा होगा।

Ad

दरअसल RCB ने इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों पर काफी भरोसा दिखाते हुए उनके लिए बड़ी राशि खर्च की थी। अब भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ये तीनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं। RCB ने नीलामी में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल को खरीदने के लिए कुल 23 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हालांकि, इन तीनों में से कोई भी खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। साल्ट ने पिछले सीजन कोलकाता में IPL के कई मुकाबले खेले थे, लेकिन उनका यह अनुभव पहले टी-20 में काम नहीं आया।

फिल साल्ट पर हुई थी पैसों की बारिश

पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए साल्ट ने 12 मैचों में लगभग 40 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए थे। वह अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने सीजन में चार अर्धशतक लगाए थे। नीलामी से पहले KKR द्वारा उन्हें रिलीज किया जाना एक चौंकाने वाला फैसला था। नीलामी में RCB ने साल्ट को खरीदने के लिए 11.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।

इससे साफ पता चलता है कि वह आगामी सीजन में टीम के लिए कितने अहम होने वाले हैं। इसके साथ ही पंजाब किंग्स के साथ IPL में लगातार संघर्ष करने वाले लिविंगस्टोन के लिए भी RCB ने 8.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की थी। इंग्लैंड की युवा सनसनी बेथेल को खरीदने के लिए RCB ने 2.60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications