IPL मेगा ऑक्शन में RCB ने मोहम्मद सिराज के लिए क्यों नहीं यूज किया था RTM? हुआ बड़ा खुलासा

आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Photo Credit_iplt20.com)
आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Photo Credit_iplt20.com)

Why did RCB not Use RTM For Mohammed Siraj: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे चहेते टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए करीब एक महीने पहले मेगा ऑक्शन हुआ था। इस हाई प्रोफाइल ऑक्शन में तमाम टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना तो कई खिलाड़ियों पर आरटीएम का उपयोग किया। लेकिन वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी अपने सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे मोहम्मद सिराज पर RTM कार्ड का यूज नहीं कर सकी।

Ad

इस मेगा ऑक्शन के दौरान हर कोई उम्मीद लगाकर बैठा था कि सिराज को आरसीबी किसी भी हाल में आरटीएम से अपने नाम कर लेगी। लेकिन इस स्टार खिलाड़ी को आखिर में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रूपये में खरीद लिया। मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने RTM कार्ड का यूज कर क्यों नहीं खरीदा? इस बात का खुलासा टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो. बोबाट ने किया है।

मोहम्मद सिराज पर क्यों नहीं हुआ RTM कार्ड का यूज?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो. बोबाट ने एक इंटरव्यू में कहा कि,

“यह समझना महत्वपूर्ण है कि सिराज ने पिछले कई सालों में आरसीबी के लिए क्या किया है। वह हमारे लिए चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें रिटेन न करना हमारे सबसे कठिन फैसलों में से एक था, अगर सबसे कठिन नहीं।“

टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने किया बड़ा खुलासा

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि

“भुवी (भुवनेश्वर कुमार) हमारी लिस्ट में काफी ऊपर थे, और हम उन्हें पाने का मौका देना चाहते थे। दुर्भाग्य से, ऑक्शन जिस तरह से होती है, भुवी के काफी देर से आने की वजह से, यह पोकर के खेल की तरह है, जिसमें आपको अपना धैर्य बनाए रखना होता है और देखना होता है कि आप किसी खिलाड़ी का इंतजार कर सकते हैं या नहीं, और कभी-कभी आप ऐसा करते हैं और कभी-कभी नहीं। दुर्भाग्य से, हमारी प्राथमिकताओं, ऑक्शन क्रम में और खर्च करने के तरीके के कारण सिराज को पाना हमारे लिए संभव नहीं हो पाया। यह फिर से कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए भी काफी हद तक समान है। फाफ (डु प्लेसिस) और विल जैक्स दोनों ही निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें हम राइट-टू-मैचिंग के तहत लेने पर विचार कर रहे थे, अगर चीजें एक निश्चित तरीके से होती हैं।“

इसके बाद आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने आगे कहा कि,

"मैं विल का बहुत बड़ा फैन हूं और पिछले साल जब वह टीम में आया था, तो उसने शानदार प्रदर्शन किया था। वह निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी था जिसके बारे में हम राइट-टू-मैचिंग के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अगर आप ऑक्शन में आने के बाद भी उसके लिए इंतजार करते हैं, तो यह एक जोखिम है, और जिस तरह से खर्च करने का तरीका काम करता है और यह देखते हुए कि हम अपने एक या दो टारगेट से चूक गए और हमारे पास शायद जितना अनुमान था, उससे थोड़ा ज्यादा पैसा था, आपको निर्णय लेने होंगे।“
“इसलिए अफसोस की बात है कि फाफ, जैक्स और सिराज ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें हमने राइट-टू-मैच के लिए अपने दिमाग में रखा था, लेकिन यह उस तरह से नहीं हुआ और आप अपनी टीम को थोड़ा अलग तरीके से बनाते हैं, जो एक शर्म की बात है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications